TA Army Officers Recruitment 2024: ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी करें आवेदन, एज लिमिट 18 से 42 वर्ष Check Details.

TA Army Officers Recruitment 2024: दोस्तों यदि आप लोग भी प्रदेशिक सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हों।और वैकेंसी निकलने का इंतजार कर रहे होंगे तो आप लोगों के लिए है बहुत अच्छा मौका हो सकता है। TA Army भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके तहत बहुत से पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 42 वर्ष होने चाहिए। TA आर्मी में निकली वैकेंसी के तहत लेफ्टिनेंट और कैप्टन सहित बहुत से पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।

TA Army Officers Recruitment NNotification Out –

OrganisationIndian Army
PostTA Army Officers
Apply ModePost Office
Apply Last Date12 Sep 2024
Sallery56,100 से लेकर 2,17,600 रुपए तक।
TA Army Officers Recruitment 2024 —

TA Army Officers Recruitment Notification 2024:

TA आर्मी ऑफिसर्स वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन बहुत पहले जारी हो चुका था। यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2024 होने वाली है। टेरिटोरियल आर्मी में यह वैकेंसी बहुत समय के बाद निकली है। इच्छुक उम्मीदवार जो भी इंडियन आर्मी में सेवा प्रदान करना चाहते हैं, और उन्हें इच्छा है इंडियन आर्मी में नौकरी प्राप्त करने का। ऐसे में उन लोगों के लिए यह बहुत अच्छा सुनहरा अवसर हो सकता है, इंडियन आर्मी में नौकरी प्राप्त करने का। यह वैकेंसी के तहत बहुत से पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।

TA Army Officers Recruitment 2024 Apply Date:

टेरिटोरियल ऑफिसर्स निकली वैकेंसी के तहत आवेदन करने की तारीख 15 जुलाई 2024 दी गई है। अर्थात यह वैकेंसी के लिए आवेदन भरने 15 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो भी इंडियन आर्मी में नौकरी पाना चाहते हैं वे अभ्यर्थी यह वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी के तहत आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है।

TA Army Officers Recruitment 2024 Last Date:

TA Army Officers Recruitment 2024: के तहत अभ्यर्थियों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2024 की गई है। यानी यह वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 12 सितंबर के बाद आवेदन भरने बंद हो जाएंगे।

TA Army Officers Recruitment 2024 Age Limit:

TA Army Officers भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से उम्र की मांग की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए। जब ही अभ्यर्थी यह वकेंसी के लिए योग्य माने जाएंगे। बाकी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

TA Army Officers Recruitment 2024 Post Details:

टेरिटोरियल आर्मी ऑफीसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके तहत बहुत से पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है, जिसके तहत इन पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।

  • लेफ्टिनेंट ऑफिसर
  • कैप्टन
  • मेजर ऑफिसर
  • लेफ्टिनेंट कर्नल
  • ब्रिगेडियर ऑफिसर्स

TA Army Officers Recruitment 2024 Eligibility:

यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को साइबर सुरक्षा से संबंधित की डिग्री उम्मीदवार के पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास साइबर संस्था में काम करते हुए 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

TA Army Officers Recruitment 2024 Sallery:

TA Army Officers की निकली वैकेंसी के तहत बहुत से पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके तहत चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 56,100 रुपए से लेकर 2,17,00 तक मिलने वाली है।

PostsSallery
लेफ्टिनेंट56,100 से 1,77,500 तक
कैप्टन61,300 से 1,93,900 तक
मेजर69,400 से 2,07,200 तक
ब्रिगेडियर1, 39,600 से 2,17,000 तक

TA Army Officers Recruitment 2024 Selection Process:

TA Army Officers वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया इस प्रकार से होने वाला है।

  • अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देना होगा
  • परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
  • इंटरव्यू में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • अंत में मेडिकल टेस्ट के द्वारा उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।

TA Army Officers Recruitment 2024 Exam Pattern:

  • 100 मार्क्स का रिटन टेस्ट लिया जाएगा।
  • प्रेक्टिकल टेस्ट 100 मार्क्स का होने वाला है।
  • इंटरव्यू 300 अंकों का होने वाला है

TA Army Officers Recruitment 2024 Apply Online:

TA Army Officers वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन से आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • अभ्यर्थियों को TA Army की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – joinerritorialarmy.gov.in अभ्यर्थियों को TA Army की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां से वैकेंसी की नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा।
  • वैकेंसी में दी गई फॉर्म को डाउनलोड कर
  • फार्म में दी गई सभी दस्तावेजों को भरकर और उनकी फोटोकॉपी हस्ताक्षर सहित फॉर्म में ही संलग्न करना होगा।
  • संलग्न करने के बाद नोटिफिकेशन में दी गई एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लिफाफे में दी गई एड्रेस पर भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Rajasthan CET Notification Out हो चुका है, देखें डिटेल्स और करें ऑनलाइन अप्लाई।

FAQs-

What is the last date to apply for Territorial Army in 2024?

12 Sep आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।

What is the cut off for Territorial Army 2024?

परीक्षा में कम से कम 50% लाना होगा।

Who is eligible for Army TA?

TA Army के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है और उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Leave a Comment