Realme 13 5G Launch In India: रियलमी 13 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में हुई लॉन्च, प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 और 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ फीचर से भरपूर देखें कीमत!

Realme 13 5G Launch In India: दोस्तों रियलमी टेक कंपनी की एक और दमदार 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 29 अगस्त को लॉन्च हो चुकी है। रियलमी की नई 5G सीरीज रियलमी 13 आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। और यह स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,000 रुपए देखने को मिली है। रियलमी ने भारतीय मार्केट में 29 अगस्त को दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस यह दोनों स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च की है।

Realme 13 Plus Price: रियलमी 13 प्लस स्मार्टफोन की कीमत रियलमी 13 से थोड़ी अधिक देखने को मिलने वाली है, और यह स्मार्टफोन में स्टोरेज वेरिएंट और फीचर्स एक समान ही देखने को मिलती है। जिन लोगों को रियलमी 13 प्लस 5G स्मार्टफोन का इंतजार था, वे लोग अभी है स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्थानों से खरीद सकते हैं।

Realme 13 5G Launch In India

Table of Contents

Realme 13 5G Smartphone Highlights:

Display Size 6.72 inches
Refresh Rate 120 Hzs
Display Resulation 1080×2400 Pixels
Brightness 1600 Nits
Front Camera 50MP
Selfie Camera16MP
Processor Mediatek Dimensity 6300
Battery 5000Mah
Price Start At 17,999

Realme 13 5G Specification:

Realme 13 5G Displayरियलमी 13 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले साइज 6.72 इंचेज की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। और यह स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120Hzs और डिस्प्ले की रेजोल्यूशन साइज 1080×2400 पिक्सल्स की मिल जाती है। और अगर बात की चाहिए स्मार्टफोन में डिस्प्ले ब्राइटनेस की तो 1600Nits की हाई ब्राइटनेस यह स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। इन सभी फीचर्स के अलावा यह स्मार्टफोन में वॉटर रेजिस्टेंट IP65 के फीचर्स देखने को मिल जाती है।

Realme 13 5G Processor – रियलमी 13 5G स्मार्टफोन में Processor काफी तगड़ी देखने को मिलती है। रियलमी 13 स्मार्टफोन में प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 मिलती है। वहीं दूसरी और रियलमी 13 प्लस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 300 एनर्जी ऑक्टा Processor देखने को मिलती है। जिन लोगों को गेमिंग का बहुत शौक है और वे गेमिंग के लिए एक अच्छा बजट में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो वे लोग रियलमी 13 5 स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए खरीद सकते हैं। रियलमी 13 स्मार्टफोन 5G एक्टिविटी के साथ मिलती है।

Realme 13 5G Camera: रियलमी 13 5G स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा ड्यूल सेटअप मिलती है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल की कैमरा स्मार्टफोन में मिलती है। और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल की देखने को मिल जाती है। जिसमें पोट्रेट मॉड पर फोटोस हाई क्वालिटी कैप्चर होते हैं। रियलमी 13 5G स्मार्टफोन में कैमरे से संबंधित बहुत से फीचर से स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। जैसे स्मार्टफोन में नाइट मॉड मिल जाती है। जिस रात में फोटोस दिन के जैसे ही क्लिक होते हैं और रियलमी 13 स्मार्टफोन में वीडियो रिकॉर्डिंग 4K तक के सपोर्ट करती है।

Realme 13 5G Colours Varient: रियलमी 13 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होती है स्मार्टफोन को दो कलर्स वेरिएंट में देखा गया है जिनमें शामिल है –

  • Speed Green
  • Dark Purple

Realme 13 5G Operating system – रियलमी 13 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन की लेटेस्ट version एंड्रॉयड वर्जन 14 या स्मार्टफोन में मिलती है।

Realme 13 5G Storage Varient- रियलमी 13 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लांच हुई है जिनमें शामिल है –

  • 8GB +128GB
  • 8GB + 256GB

Realme 13 5G Battery – रियलमी 13 5G स्मार्टफोन में बैटरी दमदार देखने को मिलती है रियलमी की है स्मार्टफोन में बैटरी 5000Mah की लायन बैटरी मिलती है और 45 वोट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यह स्मार्टफोन में मिलती है। जिससे स्मार्टफोन काफी तेजी से चार्ज हो जाता है।

Realme 13 5G Price In India:

रियलमी 13 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में 17,999 से शुरुआत होती है। और स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार रियलमी 13 5G स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Realme 13 5G launch Date In India:

रियलमी 13 स्मार्टफोन 29 अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है । और अब यह स्मार्टफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से परचेस की रह सकता है।

इसे भी पढ़ें – RRB ALP Recruitment 2024 Apply Online Check Details

FAQs-

What is the price of Realme 13?

17, 999 रुपया स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत है।

Is Realme 13 Pro waterproof?

IP65 Rating मिलती है।

Realme 13 5G Antutu Score

रियलमी 13 5G स्मार्टफोन की Antutu Score 4,52,180