भारत सरकार ने लांच किया यूपीआई का एक नया फीचर UPI Circle ट्रांजैक्शन की लिमिट होगी 15000 

UPI Circle: अब के बाद आप एक ही यूपीआई आईडी को इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा पांच मोबाइल कनेक्ट कर सकते हो और पांचो मोबाइल आपका एक ही बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे उदाहरण के तौर पर आप समझ लीजिए आप एक पेरेंट्स हो और बच्चे को देने के लिए खर्च जैसे कि कॉलेज फीस स्कूल फीस इत्यादि अन्यथा आप कोई बिजनेसमैन हो जो अपने मैनेजर वगैरह को कैश न देते हुए डायरेक्ट अपने यूपीआई से भी कनेक्ट कर सकते हैं,आप जिस इंसान को यूपीआई में ऐड करेंगे वह सेकेंडरी यूजर होगा और आप इस UPI ID के प्राइमरी यूजर्स होंगे.

आप जानिए UPI Circle केसे काम करता हैं 

ये UPI सर्कल में आप अपने अलावा किसी और मेंबर को भी ऐड करसकते है,डिजिटल तरीके से ट्रांजैक्शन की परमिशन दूसरे इंसान को भी देसकते हों.UPI सर्कल में आप सेकंडरी मेम्बर को मैक्सिमम 15000 तक की लिमिट मिल सकती हैं.आप को बताते चले कि UPI Circle में एक बार में 5000 का ही ट्रांजेक्शन कर सकते हो.इस UPI सर्कल में सेकंडरी मेम्बर परमिशन देता हैं मगर वह पेमेंट तभी कर सकता है .जब प्रायमरी यूजर उस UPI ID का UPI डालेगा

UPI Circle को एक्टिव करने के लिए पूरा पढ़े 

स्टेप 1: ऐड फैमली या फ्रेंड पे क्लीक करें और वहा सेकंडरी UPI ID रजिस्टर करे

स्टेप 2 ; जिस मेंबर का UPI ID ऐड करना हैं इसका UPI QR code स्कैन करना होगा उसके उसका मोबाइल नंबर कांटेक्ट लिस्ट में सेव होना जरुरी है

स्टेप 3 ; यहां आप को सेकंडरी मेम्बर को लीमिट के साथ खर्च करना होगा और हर ट्रांजेशन पे प्रायमरी मेम्बर से परमिशन लेनी होगी और सेकंडरी मेम्बर को नोटिफिकेशन मिलेगा उस रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना होगा 

स्टेप 4 ; रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद सेकंडरी मेम्बर प्रायमरी मेम्बर के UPI एकाउंट से भुगतान कर सकते हैं।