Rajasthan PTET 3rd List 2024: PTET की तीसरी लिस्ट हुई जारी। उम्मीदवार देखें लिस्ट में नाम यहां से चेक करें।

Rajasthan PTET 3rd List 2024: राजस्थान पीटीईटी में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को अलॉटमेंट की तीसरी सूची जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। दोस्तों राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के तहत काउंसलिंग की तीसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने पीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसके तहत उनका नाम पहले और दूसरी काउंसलिंग में नहीं आई है तो वह Rajasthan PTET 3rd list में चेक चेक कर सकते हैं जो की 25 अगस्त को जारी हुई है।

Rajasthan PTET 3rd List 2024 —

Rajasthan PTET 2024 Highlights

OrganisationVMOU
Article TypeRajasthan PTET Collage 3rd list Check
Release Date25 August
Apply ModeOnline
Official Siteptetvmou2024.com

PTET Collage Allotment 3rd List 2024 Out:

दोस्तों राजस्थान पीटीईटी की तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है जिन लोगों ने PTET की दूसरी काउंसलिंग में भाग लिया है, उन लोगों के लिए अच्छी खबर होने वाली है। क्योंकि PTET की थर्ड लिस्ट अलॉटमेंट जारी हो चुकी है। तो वह तीसरी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। पीटीईटी की ओर से अलॉटमेंट की तीसरी सूची 25 अगस्त को शाम को जारी हो चुकी है।

PTET Exam क्या होता है:

PTET का पूरा नाम – Pre Teacher Education Test यह राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है जिसके तहत अभ्यर्थियों को 2 वर्षी B.ed और 4 वर्षी B.Ed के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। और चयनित उम्मीदवारों को B.Ed के लिए कॉलेज अलॉटमेंट किए जाते हैं। कॉलेज अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग 3 से 4 चरणों में होती है। PTET परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को अच्छी कॉलेज में दाखिला लेने में PTET की परीक्षा बहुत सहायक होती है।

PTET में कितने नंबर चाहिए 2024 में:

Rajasthan PTET Cut Off 2024 Category Wise: इस प्रवेश परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को PTET परीक्षा में शामिल होने वाले लिए सभी वर्ग के लिए अलग अलग कट ऑफ देखने को मिलने वाली है, जिसमें शामिल हैं।

वर्गCut Off
General402 से 431 तक
SC339 से 356 तक
OBC382 से 401 तक
EWS362 से 381 तक

Rajasthan PTET 3rd List 2024 चेक कैसे करें:

दोस्तों राजस्थान पीटीईटी की थर्ड लिस्ट जारी हो चुकी है जिसके तहत उम्मीदवार ऑनलाइन से थर्ड लिस्ट की नोटिफिकेशन इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा -ptetvmou2024.com
  • इसके बाद होम पेज पर पहुंचने के बाद 2 वर्ष B.ed और 4 वर्ष की B.ed दोनों में से जो B.ed की कोर्स काउंसलिंग में भाग लिए थे उसे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद प्रिंट एलॉटमेंट लेटर की विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • थर्ड लिस्ट डाउनलोड होने के बाद अभ्यर्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका उम्मीदवार direct न्यू पेज ओपन कर जहां पर उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और काउंसलिंग आईडी डालकर ओपन कर लेना।

PTET थर्ड लिस्ट काउंसलिंग में नाम आने के बाद उम्मीदवार को क्या करना होगा:

पीटीईटी की तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है और जिन अभ्यर्थियों का नाम दूसरी काउंसलिंग लिस्ट में नहीं आई थी।उनका नाम तीसरी काउंसलिंग लिस्ट में देखने को मिल सकती है। दोस्तों जिन लोगों का भी नाम तीसरी काउंसलिंग लिस्ट में आ चुका है। उन लोगों को सबसे पहले पीटीईटी के तहत चयनित कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा। और इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑनलाइन से ₹22000 की फीस का भुगतान करना होगा।

Rajasthan PTET 3rd list में चयनित उम्मीदवारों को Fees जमा की अंतिम तारीख:

राजस्थान पीटीईटी की थर्ड लिस्ट जारी हो चुकी है और जिन लोगों का थर्ड लिस्ट काउंसलिंग के अनुसार नाम आया है। उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन से फीस भुगतान करना होगा जो की ₹22000 की राशि होने वाली है। और यह राशि को 25 अगस्त से लेकर 29 अगस्त के बीच उम्मीदवार को भुगतान करना होगा यानी फीस भुगतान करने के लिए 29 अगस्त अंतिम तारीख रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें – BEML में निकली ITI trainee ऑफिसर्स के पोस्टों पर भर्ती योग्यता 12वीं और आईटीआई पास करें ऑनलाइन आवेदन।

FAQs-

पीटीईटी 2024 का 3rd लिस्ट कब आएगा?

25 अगस्त को जारी हो चुका है

पीटीईटी काउंसलिंग में कितने नंबर होने चाहिए?

सभी वर्गों के लिए अलग-अलग नंबर होनी चाहिए सामान्य तौर पर 350 से लेकर 500 नंबर तक होना चाहिए।

बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा 2024?

20,000 से लेकर 40000 रैंक आने पर उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज मिल जाएगी।

Leave a Comment